चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : स्वाला के डेंजर जोन को लेकर पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने शासन प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाए गंभीर आरोप

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला के समीप ​बने डेंजर जोन में लगातार मलवा गिरने से एनएच करीब दो सप्ताह से बंद है। एनएच बंद होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एनएच पर आवाजाही शुरू न हो पाने को लेकर पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने खासा आक्रोश जताया है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ स्वाला डेंजर जोन के समीप प्रदर्शन करते हुए शासन प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द यातायात सुचारू नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने कहा ​कि एनएच और कार्यदायी संस्था ने डेंजर जोन को लेकर कभी चिंता नहीं जताई। साल भर इस स्थान पर कोई कार्य नहीं किया गया। आरोप लगाया कि केवल पत्थर चोरी पर ही ध्यान दिया गया। पूर्व विधायक ने बताया कि उन्होंने करीब छह माह पहले ही सोशल मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन को डेंजर जोन को लेकर चेताया था, लेकिन शासन प्रशासन आंखें मूंद कर गहरी नींद में सोया रहा। उन्होंने प्रशासन से सड़क मार्ग को शीघ्र खुलवाने की मांग की। साथ ही चम्पावत को जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग एड़ीसेरा छटकोट से बडोली ललुवापनी मिलान, दियूरी चल्थी मोटर मार्ग मिलान, अमोड़ी से चांदपुर, होते हुए पाली सिप्टी सड़क को तत्काल संज्ञान में लेकर कार्य किया जाए। जिससे आने वाले वक्त में इस तरह का संकट न खड़ा हो।

पूर्व विधायक ने बताया कि पिछले 15 दिनों से जो वाहन जाम में फंसे हुए हैं, पुलिस उनका भी चालान कर दे रही है। वाहनों के चालक पिछले कई दिनों से जाम में फंसे हैं। वे पहले से ही खासे परेशान हैं। पुलिस उनके वाहनों का चालान कर उनकी मुसीबतों को और बढ़ा रहे हैं। हेमेश खर्कवाल ने कहा कि टनकपुर चम्पावत के बीच चलने वाले तमाम वाहन चालकों के समक्ष बैंक की किश्त चुकाने का भी संकट खड़ा हो गया है।