चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : कुछ देर की बारिश से घंटों बंद रहा घाट-पनार एनएच, एसडीएम के निर्देश पर हटा मलवा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/लोहाघाट। शनिवार देर शाम हुई कुछ देर की बारिश से घाट-पनार एनएच में घाट के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया। जिस कारण एनएच बंद हो गया और हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, लोहाघाट व गंगोलीहाट आने-जाने वाले वाहन घंटों फंसे रहे। देर रात को पहुंची जेसीबी मशीन ने किसी तरह वाहन निकलने लायक जगह बनाई।


रविवार को एनएच के अधिकारियों ने सड़क पर बचे हुए मलवे को नहीं हटवाया। जिसके चलते कई वाहन मलबे में फंसे रहे। जिन्हें किसी तरह लोगों व वाहन चालकों की मदद से मलबे से बाहर निकाला गया। लोड वाहन मलबे से न निकल पाने के कारण एनएच में ही फंसे रहे। वहीं दोपहर को मामला एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के संज्ञान में आया। इसके बाद एसडीएम लोहाघाट ने एनएच के अधिकारियों को तुरंत एनएच से मलबा हटाने के निर्देश दि,ए तब जाकर एनएच के अधिकारी हरकत में आए और मौके पर जेसीबी भेज कर मलवे को हटवाया। तब जाकर यातायात सुचारू हो पाया। एनएच की कार्य प्रणाली को लेकर वाहन चालकों व यात्रियों में रोष देखा गया। वहीं उन्होंने एसडीएम के प्रति आभार जताया।

Ad