चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मैराथन दौड़ व लकी ड्रॉ के साथ संपन्न हुआ घटोत्कच महोत्सव

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। निकटवर्ती ग्राम चौकी के घटकू मंदिर परिसर में आयोजित घटोत्कच महोत्सव का समापन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ। समापन मौके पर लकी ड्रॉ भी निकाला गया। जिसमें बालाजी इंटरप्राइजेज चम्पावत को बुलेट मोटरसाइकिल, चम्पावत की ज्योति को स्कूटी, निकिता राय को रेफ्रिजरेटर, शंकर राम को वाशिंग मशीन, आयुष गिरी को साइकिल, बबीता खर्कवाल को एलईडी टीवी, बबीता भंडारी को मोबाइल फोन, दीपक जोशी को आरओ, बनारसी को होम थिएटर व वंशित महर को माइक्रोवेव मिला।

.

चार दिनी इस महोत्सव में पवनदीप राजन, माया उपाध्याय, खुशी जोशी, गजेंद्र राणा, बेबी प्रियंका, इंदर आर्या और घटोत्कच महोत्सव सांस्कृतिक दल, श्री गोल्ज्यू जन्मभूमि सांस्कृतिक दल, लोक एवं सांस्कृतिक कला केंद्र रामनगर की टीमों एवं साथ ही कई स्थानीय कलाकारों ने दर्शकों का मन मोहा। छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रतियोगिताओं का भी आयोजन समिति की ओर से किया गया। विजेताओं को घटोत्कच महोत्सव के मंच पर सम्मानित किया गया।

महोत्सव के दौरान हर साल की तरह मैराथन दौड़ भी आयोजित की गई। पुरुष सीनियर वर्ग में सागर सिंह धौनी, पंकज सिंह रावत और पंकज सिंह बोहरा ने बाजी मारी। बालिका वर्ग मैराथन दौड़ में ऊषा भंडारी, सोनी बोहरा, ऊषा श्वाल और अंडर-15 पुरुष वर्ग में मयंक ठाकुर, मनीष सिंह, राकेश सिंह ने बाजी मारी। सीनियर वर्ग में 5100 रुपये, 3100, 2100 और अन्य दोनों वर्ग में 3100, 2100 और 1100 रुपये की पुरस्कार राशि और चतुर्थ व पंचम को 500 रुपया प्रोत्साहन राशि दी गई। महिला वर्ग में उम्र में सीनियर और पुरुष वर्ग में सीनियर हेमा जोशी एवं किशोर तड़ागी को भी प्रोत्साहन पुरुस्कार दिया गया। अन्य विद्यालय प्रतियोगिताओं में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रुद्रांश गोस्वामी, युवान बोरा, नक्षीत सिंह महर, ऐपण प्रतियोगिता कमला कॉलोनी, साक्षी सामंत, रिद्धि धोनी, चित्रकला प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग में प्रत्युषा, पारुल अंश सामंत, जूनियर वर्ग में तृप्ति फर्त्याल, उत्कर्ष पनेरु, साक्षी पांडे, सीनियर वर्ग प्राची जोशी, शुभांजलि गड़कोटी, वंशिका भंडारी, सुलेख प्रतियोगिता हिंदी प्राथमिक वर्ग संस्कृति, निर्मला पांडे, अंश सामंत, जूनियर वर्ग में आशीष जोशी, साक्षी बोरा प्रियांशी उप्रेती, सीनियर वर्ग अभिषेक जोशी, हर्षित जोशी, शिक्षा सुलेख प्रतियोगिता में अंग्रेजी निर्मला पांडे, संस्कृति, नमन पांडे, जूनियर वर्ग गर्वित मेहता, गरिमा उप्रेती, साक्षी बोहरा, सीनियर वर्ग में प्राची जोशी, साक्षी सामंत, वंशिका भंडारी, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में मनन कार्की, दिव्यांशु पांडे, प्रत्युषा जोशी, अथर्व महर, जूनियर वर्ग में आशीष जोशी, अभय सिंह, प्रियांशी महर, श्रेया गोस्वामी, सीनियर वर्ग में हर्षिता जोशी, उत्कर्ष सक्टा, गुंजन पांडे एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग त्रिप्ती फर्याल, दिव्यांशु बोरा, प्रियांशी महर वरिष्ठ वर्ग में सागर पांडे, गुंजन पांडे, शिक्षा ने स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को समिति ने मंच पर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसमें मुख्य रूप से एमबीएस चंपावत, उदयन इंटरनेशनल, एंजेल्स एकेडमी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंपावत, राजकीय प्राथमिक विद्यालय त्पारकुडा, सल्ला, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फूंगर, विवेकानंद विद्या मंदिर चंपावत, माउंट कार्मल, गुरुकुलम, होली विजडम, जीआईसी दिघारतोली आदि विद्यालयों के सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं का संपादन समिति के शैक्षिक समन्वयक इंदुवर जोशी, कोषाध्यक्ष नीरज जोशी, सुरेश जोशी, नितिन महर, प्रियंका हरडिया, नवीन जोशी, उमेश जोशी, श्याम सिंह महर, ललित मोहन जोशी, ललित मोहन जोशी, नीरज महर, स्नेहलता, सामश्रवा आर्य, नीरज महर, कविता सक्टा आदि तमाम अध्यापकों द्वारा संपादित किया गया। सम्मानित करने वालों में महोत्सव समिति के अध्यक्ष मनमोहन बोहरा, संरक्षक बीसी जोशी, गोविंद सावंत, दीपक पनेरू, समिति के पदाधिकारी एवं सम्मानित शिक्षक व वरिष्ठ जन शामिल रहे।