चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

चम्पावत : जीआईसी रमक के समायोजन से लोगों में आक्रोश, किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

पाटी/चम्पावत। विकासखंड पाटी की दूरस्थ ग्राम पंचायत रमक और मंगललेख क्षेत्र के लोगों ने क्लस्टर समायोजन योजना का विरोध कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों का समायोजन होने से उनके बच्चों को पढ़ाई के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। जीआईसी रमक के विद्यालय को देवीधुरा विद्यालय में समायोजन करना सही नहीं है। अगर समायोजन होता है तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। रविवार को लोगों ने ग्राम पंचायत में प्रदर्शन किया।

Ad

अभिभावकों ने कहा कि 25 किमी की दूर आने-जाने में कच्ची सड़क और गाड़-गधरों, नालों का सामना करने के साथ-साथ मानसून काल में सड़क आवागमन बाधित रहता है। भूस्खलन की संभावना बनी रहती है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। उन्होंने बताया कि जीआईसी रमक में मंगललेख, रवा, कोटा, खेरकुड़ा, वारसी, सेला, सल्यानी आदि गांवों के 125 बच्चे अध्ययनरत हैं। अभिभावक संघ के अध्यक्ष बसंत बल्लभ और अभिभावक रमेश चंद्र, मंगल जोशी का कहना है कि विद्यालय के समायोजन से रमक क्षेत्र के बच्चे पढ़ाई करने के लिए देवीधुरा नहीं जा सकते हैं। प्रदर्शन करने वालों में नरेश आर्या, सुनीता जोशी, भुवन जोशी, लीलांबर अटवाल, उमेश जोशी, बच्चे आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad