चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

चम्पावत : विभिन्न मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक कार्यबहिष्कार पर उतरे, सीएम कैंप कार्यालय पर किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। बीते नौ साल से नियमितीकरण की आस लगाए माध्यमिक शिक्षा में तैनात अतिथि शिक्षकों ने मांग पूरी नहीं होने पर शुक्रवार से बेमियादी कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया है। उन्होंने सीएम कैंप कार्यालय में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें ग्रीष्मकालीन अवधि के वेतन व प्रभावित शिक्षकों के समायोजन की मांग उठाई गई है। वहीं अतिथि शिक्षकों के कार्यबहिष्कार से सभी इंटर कॉलेजों में पठन पाठन कार्य प्रभावित हो गया है।

अतिथि शिक्षक संगठन के चंचल सिंह कुंवर ने बताया कि प्रदेश में दुर्गम और अति दुर्गम विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षक लंबे समय से नियमितीकरण की बाट जोह रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार की ओर से उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है। उल्टे दो हजार से अधिक अतिथि शिक्षकों का इधर उधर स्थानांतरण कर अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन का आरोप है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का निर्वाचन क्षेत्र होने के बावजूद चम्पावत जिले के चारों विकासखंडों में ग्रीष्मकालीन अवधि के वेतन आहरण में एकरूपता नहीं बरती जा रही है। स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति के बाद हटाए जा रहे अतिथि शिक्षकों को काउंसलिंग के जरिए नए स्कूल आवंटित करने के भी मांग की गई है। इसके अलावा उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदत्त CCL, मातृत्व अवकाश व पितृत्व अवकाश देने में अनिमियतता न बरतने की इन शिक्षकों ने मांग उठाई है।
वहीं चम्पावत जिले में 200 से अधिक अतिथि शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से विद्यालयों में शिक्षण कार्यप्रभावित होने लगा है। कार्यबहिष्कार और सीएम कैंप कार्यालय में प्रदर्शन करने वालों में सुमन जोशी, आस्था बिष्ट, मीनू अधिकारी, राजेंद्र अधिकारी, सुनील कुमार, ज्योत्सना बोहरा, मोनिका तिवारी, अशोक कुमार, दिनेश चंद्र पोखरिया, चंचल सिंह कुंवर, विनोद कुमार तितियाल, दिनेश चंद्र, उमेश चंद्र मिश्रा, कृष्ण कुमार, सुरेश राम आर्या, मनीष जोशी, सीमा आर्या, योगेश चौबे, सीमा पांडेय, दिनेश जोशी, चंद्र सिंह सामंत, अनिल शर्मा आदि अतिथि शिक्षक शामिल रहे।