चम्पावत : हेरिटेज स्ट्रीट बनेगा ऐतिहासिक बालेश्वर मंदिर क्षेत्र

चम्पावत। जिला मुख्यालय में स्थित ऐतिहासिक बालेश्वर मंदिर क्षेत्र को हेरिटेज स्ट्रीट के रूप में संवारने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए पर्यटन विकास विभाग ने एक करोड़ चालीस लाख रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाई है। इसे मंजूरी के लिए पर्यटन निदेशालय को भेजा गया है।

पौराणिक महत्व के बालेश्वर मंदिर में कभी कैलाश मानसरोवर जाने वाले तीर्थ यात्री रुकते थे। यह मंदिर समूह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) की ओर से संरक्षित है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वहां के ऐतिहासिक बालेश्वर नौले को हेरिटेज स्ट्रीट बनाने की घोषणा की है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि आगणन के मुताबिक बालेश्वर मंदिर समूह के पास 300 मीटर क्षेत्रफल में हेरिटेज स्ट्रीट संंबंधी कार्य किए जाएंगे। मंदिर समूह के स्वरूप को यथावत रखा जाएगा।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को भेजा गया प्रस्ताव
चम्पावत। ऐतिहासिक बालेश्वर मंदिर समूह को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की ओर से संरक्षित किए जाने के कारण पर्यटन विभाग की ओर से पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को भी प्रस्ताव भेजा गया है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ के अनुसार हेरिटेज स्ट्रीट के लिए संरक्षित इमारत में 300 मीटर से अधिक क्षेत्रफल में निर्माण कार्य के लिए एएसआई की मंजूरी भी चाहिए।
सभी आवासीय भवनों में किया जाएगा एक समान रंगरोगन
चम्पावत। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बालेश्वर मंदिर समूह के आसपास के सभी आवासीय भवनों में एक समान रंगरोगन किया जाएगा। बालेश्वर मंदिर को जोड़ने वाले तल्लीहाट मार्ग एवं मुख्य मार्ग में एक ही रंग की निर्माण सामग्री प्रयोग में लाई जाएगी।
