चम्पावत : उद्यान विभाग के माली पर सहकर्मियों ने लगाया मारपीट का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदर्श चम्पावत जिले की संकल्पना के तहत एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित की जा रही मुड़ियानी स्थित उद्यान विभाग की नर्सरी में तैनात कर्मचारी ही सीएम के सपनों को पलीता लगा रहे हैं। नर्सरी में तैनात कर्मचारियों ने माली पर मारपीट का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं नर्सरी में तोड़फोड़ करने का भी आरोप है। पीड़ित सहकर्मी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी माली के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली में दी तहरीर के मुताबिक त्रिलोक चंद्र और शीश राम ने पुलिस को बताया कि माली सुरेश प्रसाद ने उनके साथ मारपीट की। आरोप लगाया कि विरोध करने पर माली उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। साथ ही गाली-गलीच करने लगा। पीड़ितों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 427,504, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।