जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : साल भर में जिले के शौकीन लोग पी गए 211 करोड़ की शराब

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिले में शराब की बिक्री और उससे मिलने वाले राजस्व में भारी इजाफा हो रहा है। चम्पावत जिले में बीते वित्तीय वर्ष शराब के शौकीन करीब 34 हजार लोग 211 करोड़ रुपये की शराब पी गए। नये वित्तीय वर्ष 2023-24 में चम्पावत जिले में ही शराब से 12.28 प्रतिशत राजस्व ज्यादा मिलने की उम्मीद है।

Ad

जिला आबकारी अधिकारी तपन कुमार पांडेय के अनुसार वर्तमान वित्त वर्ष में जिले की शराब की सात विदेशी और आठ देशी दुकानों से 64.45 करोड़ का राजस्व मिलेगा। ये राशि 2022-23 के लक्ष्य 57.40 करोड़ से 7.05 करोड़ रुपये ज्यादा है। पिछले साल जिले में शराब की 35,20,575 बोतलें बिकीं। विभाग के अनुमान के मुताबिक जिले के 34 हजार से अधिक लोगों की ओर से शराब की खरीदारी करने से 211 करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त हुए। राजस्व बढ़ने और शराब की कीमतों में कमी के चलते 2023-24 में जिले में 240 करोड़ से अधिक की शराब की बिक्री होगी।

आठ साल में 153 प्रतिशत राजस्व बढ़ा
चम्पावत जिले में 2015-16 में शराब से 25.44 करोड़ रुपये का राजस्व मिला, जो 2023-24 में बढ़कर 64.45 करोड़ तक पहुंच गया। आठ साल में शराब से मिलने वाले राजस्व में 39.01 करोड़ रुपये (153.34 प्रतिशत) की वृद्धि हुई है।

Ad