चम्पावत : जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में सदस्यों ने उठाईं तमाम समस्याएं, प्रमुखता से उठे सड़क व बिजली के मामले
चम्पावत। जिला पंचायत की त्रैमासिक बोर्ड बैठक गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में अध्यक्ष ज्योति राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी के संचालन में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम विगत 10 अप्रैल को सम्पन्न हुई बैठक में विभागों को दिये गये निर्देशों पर की गयी कार्यवाही तथा विभागों की अनुपालन आख्या से सदन को अवगत कराया।
बैठक में अध्यक्ष राय ने सभी विभागों से आए अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले के विकास को सदन में जो प्रकरण व समस्याएं सदस्यों द्वारा रखी गई हैं उनका निस्तारण करते हुए अनुपालन आख्या आगामी बैठक से पूर्व उपलब्ध करायें। बैठक में विभागवार समीक्षा के दौरान विभिन्न सदस्यों द्वारा जनपद अंतर्गत वर्षात में सड़कों में मलवा आने पर उसे शीघ्र हटाने, झाड़ी कटान, सड़कों को गडडा मुक्त करने, झाड़ी कटान का मामला सदन के सम्मुख रखा, जिस पर विभाग को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये, सदस्यों ने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत जिन भी सड़कों का निर्माण होना है उनका प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर शासन को समय पर भेजने के साथ ही जिन सड़कों के निर्माण के लिए धनराशि आवंटित हो गयी है उसका कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराया जाय। साथ ही वन भूमि हस्तान्तरण संबंधी जो भी मामले हैं, उनका निस्तारण वन विभाग और लोक निर्माण विभाग आपसी समन्वय से करें।
बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में लम्पी वायरस से बचाव को सभी पशुपालकों के पशुओं में शत प्रतिशत टीकाकरण कर लिया गया है। पशु चिकित्सक व टीम लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जा रही है। बैठक में अमोड़ी, स्वाला, खटोली आदि क्षेत्रों में विद्युत की समस्या के संबंध में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य द्वारा रखा गया। जिस पर अधिशासी अभियंता विद्युत द्वारा अवगत कराया कि विद्युत की समस्या के समाधान के लिए क्षेत्र में एक विद्युत सब स्टेशन बनाने की कार्यवाही चल रही है और शीघ्र ही विद्युत सब स्टेशन स्थापित हो जायेगा।
सदन में सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं रखी। सदस्यों ने अगवत कराया कि बनबसा क्षेत्र में हल्की बारिश होने पर भी बिजली के तार झूलने लगते हैं और विद्युत बाधित हो जाती है, जिस पर ईई विद्युत ने अवगत कराया कि धनुष पुल बनबसा से एनएचपीसी तक नये विद्युत फीडर का निर्माण कराया जा रहा है और कार्य प्रगति में है। कार्य पूरा होते ही लोगों की समस्या का स्थाई समाधान हो जायेगा। सदस्यों ने अवगत कराया कि अमोड़ी क्षेत्र में ग्रामीण की मुख्य समस्या उनके फसलों को बन्दरों से हो रहे नुकसान की है, जिस पर एसडीओ वन ने अवगत कराया कि इस हेतु पूरे जनपद में बन्दरों को पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है और प्राथमिकता के आधार पर अमोड़ी क्षेत्र में टीम को भेजा जायेगा और ग्रामीणों की समस्या को दूर करने का कार्य किया जायेगा। बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जो भी आगनबाड़ी अपने भवनों में संचालित नहीं हो रही हैं, उन्हें नजदीकी प्राथमिक विद्यालयों में शिफ्ट किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
उद्यान विभाग एवं कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान जिला उद्यान अधिकारी तथा मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। अध्यक्ष ज्योति राय ने दोनों अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय पर लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से अच्छादित करें और योजनाओं का प्रचार प्रसार कर जागरूक करें, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों में अन्तिम व्यक्ति तक भी सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाएं पहुंच सकें। इस हेतु कैम्प आयोजित करें।
इस दौरान प्रतिनिधि वन विकास निगम प्रकाश राय द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मक्के की खेती में आ रही बीमारी के बारे में अवगत कराया, जिस पर अध्यक्षा ने अधिकारियों को इसका समाधान कर अवगत कराने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान सदस्यों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की तस्करी एवं बेची जा रही है, जिससे वहा का माहौल खराब हो रहा है, जो चिन्तनीय विषय है, जिस पर अध्यक्ष ने पुलिस व आबकारी विभाग को समय-समय पर क्षेत्रों में चैकिंग अभियान चलाकर अवैध शराब की तस्करी व नशे को रोकने के निर्देश दिये।
बैठक में शिक्षा, स्वजल, उरेडा, पेयजल, स्वास्थ्य, जल संस्थान, समाज कल्याण, रेशम, सिंचाई, नलकूप, पर्यटन, उद्योग, आबकारी, दुग्ध, समेत विभिन्न विभागां द्वारा अपने-अपने विभाग द्वारा चालायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी तथा सदस्यों द्वारा इन विभागों से संबंधित समस्या रखी। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सदन में जो भी समस्याएं माननीय सदस्यों द्वारा रखी गई हैं उनका प्राथमिकता से निस्तारण कर समय से उन्हें अवगत भी कराया जाय।
बैठक में उपाध्यक्ष जिला पंचायत एलएम कुंवर, जिला पंचायत सदस्य पुष्कर दत्त कापड़ी, किरण देवी, दीपा जोशी, भूपेंद्र सिंह महर, सरिता बोहरा, संगीता महर, प्रीति पाठक, सुरेंद्र सिंह सामंत, विजय सिंह बोहरा, सीमा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.केके अग्रवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, उप जिलाधिकारी रिंकू बिष्ट, सीओ विपिन चंद पंत, एपीडी विमी जोशी, जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडेय, मुख्य कृषि अधिकारी जीएस भंडारी सहित सभी विभागों के अधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।