चम्पावत : इंटर कॉलेजों में दी जाएगी सब्जी उत्पादन की जानकारी
चम्पावत जिले के इंटर कॉलेज में अध्ययनरत बच्चे अब सब्जी उगाने की प्रायोगिक जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसके लिए उद्यान विभाग ने पहल की है। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देश पर विभाग ने जिलेके 13 जीआईसी व जीजीआईसी का चयन किया है। विभाग ने इन स्कूलों को 100 वर्गमीटर आकार के पॉलीहाउस उपलब्ध कराए हैं। विभाग इन सभी स्कूलों को समय-समय पर सामान्य और हाईब्रिड सब्जी राई, पालक, मेथी, मूली, लहसुन, प्याज, फ्राशबीन, ककड़ी, अदरक आदि के बीज उपलब्ध कराएगा। उद्यान विभाग छात्र छात्राओं को पॉलीहाउस में वैज्ञानिक तरीके से सब्जी उत्पादित करने की जानकारी देने के लिए विशेषज्ञों को भेजेगा। पॉलीहाउस में उगने वाली सब्जी मध्यान्ह भोजन योजना में भी उपयोग में लाई जा सकेगी। योजना का मकसद छात्र छात्राओं को छोटी उम्र से ही सब्जी की खेती की जानकारी देना है।