चम्पावत : डुंगरालेटी-बिरौला-धर्माघाट मार्ग की जांच शुरू
चम्पावत। लोहाघाट विकासखंड के नेपाल सीमा पर बने डुंगरालेटी-बिरौला-धर्माघाट मोटर मार्ग में अनियमितता के आरोपों की जांच शुरू हो गई है। तकनीकी दल मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है। मालूम हो कि मजपीपल निवासी पुष्कर सिंह ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर डुंगरालेटी-बिरौला-धर्माघाट मोटर मार्ग पर अनियमितता का आरोप लगाया था। उन्होंने मोटर मार्ग को अधूरा छोड़कर पूरा भुगतान हड़पने का भी आरोप लगाया था। इस पर डीएम ने राजस्व विभाग, लोनिवि, जिला पंचायत, सिंचाई विभाग, उप कोषाधिकारी की संयुक्त टीम गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए थे। लोनिवि के सहायक अभियंता बृजेश ठाकुर ने बताया है कि जिला पंचायत की ओर से इस मार्ग का निर्माण करवाया जा रहा था। जांच में पाया गया कि तीन किमी 270 मीटर लंबाई के इस मार्ग में से 1260 मीटर मार्ग की कटिंग की एमबी हुई है। बताया कि वर्ष 2020 में मार्ग का निर्माण कार्य पूरा होना था। निर्माण कार्य की एमबी से मिलान करने के साथ मार्ग में हुए कार्यों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। टीम में तहसीलदार विजय गोस्वामी, पटवारी सलमान, सिंचाई विभाग अभियंता अमित उप्रेती, जिला पंचायत के अभियंता नंदकिशोर उप्रेती, लोनिवि के अभियंता पीसी नरियाल आदि शामिल रहे।