चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : आज भी सड़क का इंतजार, डोली ही सहारा…

Ad
ख़बर शेयर करें -

मल्ला कफल्टा गांव की बुजुर्ग महिला को डोली से 4 किमी दूर सड़क तक पहुंचाया, इलाज के बाद रात को वापस घर ले गए

चम्पावत। जहां सोमवार को चम्पावत जनपद की 28वीं वर्षगांठ मनाई जा रही थी, वहीं जिले के ही एक गांव के लोग सड़क के अभाव के चलते एक बीमार बुजुर्ग महिला को डंडों की डोली बना कर सड़क तक पहुंचाने को मजबूर थे। सोमवार को जब ग्रामीणों की महिला को डोली के सहारे जंगल के रास्ते से ले जाने की तस्वीर वायरल हुई तो लोग ‘आदर्श जनपद चम्पावत’ के नारे की लानत मनालत कर रहे थे। ग्रामीण हमेशा की तरह एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि उन्हें सड़क का कब तक इंतजार करना होगा।

Ad

सीमांत तल्लादेश के मल्ला कफल्टा गांव की तिलोका देवी (72) की सोमवार को तबीयत बिगड़ गई थी। इलाज के लिए ग्रामीण उन्हें डोली से उबड़-खाबड़ रास्तों के जरिए 4 किलोमीटर दूर सड़क तक चतुरबोट लाए। सीधी चढ़ाई वाले इस रास्ते को पार करने में 2 घंटे लगे और फिर चतुरबोट से वाहन के जरिए चम्पावत पहुंचाया। एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद महिला को इसी तरह चतुरबोट से वापस घर पहुंचाया गया।
ग्राम प्रधान निशा महर, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा जोशी, समाजसेवी राम सिंह महर, जीत सिंह, श्याम सिंह, सुंदर सिंह, नंदन सिंह, कमल सिंह आदि ने कहा है कि गांव तक रोड नहीं होना उनकी परेशानियों को बढ़ा रहा है। वे लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं, लेकिन लेकिन शासन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द गांव तक सड़क पहुंचने की मांग की है।