चम्पावत : शांतिपूर्वक संपन्न हुई कनिष्ठ सहायक की परीक्षा, जनपद 82.05 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे उपस्थित
चम्पावत। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा रविवार को आयोजित कनिष्ठ सहायक की पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा जनपद में शांति पूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा 11 बजे प्रारंभ और 01 बजे समाप्त हुई। परीक्षा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए चम्पावत जिला मुख्यालय में 9 तथा लोहाघाट में 7 कुल जनपद में 16 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जनपद में कुल 3488 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जनपद के सभी 16 परीक्षा केद्रों में पंजीकृत अभ्यर्थियों में से कुल 2862 अभ्यर्थियों ( 82.05 प्रतिशत) ने परीक्षा दी तथा शेष 626 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केद्रों में परीक्षा सफलतापूर्वक, शांतिपूर्वक संपन्न हुई।