चम्पावत : कायाकल्प की टीम ने जिला अस्पताल व उपजिला अस्पतालों का निरीक्षण कर किया मूल्यांकन
चम्पावत/लोहाघाट/टनकपुर। राज्य की कायाकल्प टीम ने 28 नवंबर गुरुवार को को चम्पावत के जिला अस्पताल और लोहाघाट के उप जिला अस्पताल का निरीक्षण कर मूल्यांकन किया। बीते तीन साल से जिला अस्पताल ने कायाकल्प के मूल्यांकन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं इससे पहले बुधवार को उप जिला अस्पताल टनकपुर का निरीक्षण किया गया था।
गुरुवार को चमोली से आई टीम के सदस्यों ने जिला अस्पताल व उप जिला अस्पताल लोहाघाट सेवाओं, व्यवस्थाओं और संसाधनों की भौतिक स्थिति का जायजा लिया। एमआइआइसी डॉ. अर्जुन सिंह रावत, खीम सिंह, रंजीत रावत ने जिला और उप जिला अस्पताल का निरीक्षण कर चिकित्सकों से वार्ता की। उन्होंने आइसीयू, आइपीडी, ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, औषधि भंडार, पैथोलॉजी लैब, ऑपरेशन थियेटर, आयुष्मान, आशा हेल्प डेस्क, साफ-सफाई सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. एचएस ह्यांकी और वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप सिंह बिष्ट ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उप जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ सोनाली मंडल ने अस्पताल की सेवाओं से जुड़ी जानकारियां दीं।
टनकपुर। बुधवार को चमोली से पहुंची कायाकल्प की टीम ने टनकपुर उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को तमाम खामियों में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। टीम ने उप जिला अस्पताल में आईसीयू वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, एक्स-रे लैब, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, ओपीडी एक्स-रे रूम लैब सहित तमाम वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्थाओं में चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल प्रबंधन को तमाम खामियों में सुधार करने के निर्देश दिए। कहा कि साफ-सफाई के साथ कचरे के निस्तारण के लिए भी व्यवस्था की जाए। मरीजों को दवाइयां उपलब्ध कराने सहित तमाम खामियों में सुझाव दिए।
सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी ने बताया कि कायाकल्प टीम ने अस्पताल प्रबंधन के कार्यों पर संतुष्टि जताई है। बताया कि कुछ कमियां हैं जिन्हें जल्द सुधारा जाएगा। इस मौके पर चमोली के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ़. खीम सिंह, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, गैरसैण चिकित्सा अधीक्षक डॉ़. अर्जुन रावत, डॉ़. रणजीत सिंह, डॉ़. मो़हम्मद उमर, मानवेंद्र शुक्ला, आफताब अंसारी आदि मौजूद रहे।