चम्पावत # केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा


चम्पावत। एसएसबी पंचम वाहिनी स्थित केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में शिक्षा सत्र 2021 22 को लेकर चर्चा की गई। शनिवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व एसएसबी के कमांडेंट प्रमोद देवरानी ने की। बैठक में विद्यालय के आगामी शिक्षा सत्र के लिए विद्यालय की कार्य प्रगति तथा ऑनलाइन शिक्षण में आने वाली समस्यों पर चर्चा की गई। अभिभावक सदस्यों द्वारा भी अपनी बात रखी गई।।कमेटी में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षाविद् डॉ. भुवन चन्द्र जोशी ने अभिभावकों से शिक्षक किस तरह जुड़ें, इस बात पर अपनी बात रखी। विद्यालय के प्राचार्य नरेश चंद्र ने विद्यालय में हो रही गतिविधियों और विद्यालय से जुड़े समस्त पहलुओं की जानकारी समिति के समक्ष रखी। कमांडेंट और विद्यालय समिति से अध्यक्ष प्रमोद देवरानी ने विद्यालय में हो रही गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने विद्यालय संचालन में एसएसबी की ओर से पूर्ण सहयोग देने की बात कही। बैठक का संचालन वरिष्ठ शिक्षक प्रकाश चंद्र पुनेठा ने किया। बैठक में डिप्टी कमांडेंट हरेंद्र सिंह, मेडिकल ऑफिसर डॉ. शिवानी, अभिभावक सदस्य नवीन गड़कोटी, रिंकी देवी, शिक्षाविद् डॉ. भुवन चन्द्र जोशी, रिटायर्ड एसई सिंचाई विभाग जगत राम और केंद्रीय विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


