चम्पावत खबर : विमला को उद्यम के क्षेत्र में मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
चम्पावत। नगर के छतार निवासी विमला खर्कवाल (29) को राष्ट्रीय स्तर पर उद्यम के क्षेत्र में पुरस्कृत किया गया है। दिल्ली में आयोजित भारतीय उद्योग परिसंघ फाउंडेशन (सीआईआई) के वार्षिक व्यापार समिट में विमला को महिला आदर्श अवार्ड के साथ एक लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गई। उन्हें यह पुरस्कार उद्यम स्थापित कराने के लिए लोगों और महिलाओं को प्रेरित के लिए दिया गया है।

बायफ चम्पावत के परियोजना अधिकारी पीएस रावत ने बताया है कि पुरस्कार के लिए देशभर से 400 से अधिक आवेदन गए थे। आवेदनों का सत्यापन करने के साथ जमीनी स्तर पर सर्वे के बाद प्रतियोगियों का चयन किया गया। शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक जुड़ाव और सूक्ष्म उद्यम आदि चार श्रेणी में चार-चार प्रतियोगी चुने गए। विमला बायफ और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जैसी परियोजना में कार्य करते हुए महिलाओं को उद्यम स्थापना करने के लिए प्रेरित करने का काम करते आ रही हैं। विमला ने कहा पुरस्कार मिलने के बाद उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। उन्हें पुरस्कार मिलने पर विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, रीप के परियोजना प्रबंधक शुभंकर झा, सहायक प्रबंधक प्रकाश पाठक, पंकज बिष्ट आदि ने खुशी जताई है।
