चम्पावत : कुमाऊंनी संस्कृति प्रचार समिति का हुआ विस्तार, चार ब्लॉकों में प्रतिनिधि नियुक्त
चम्पावत। कुमाऊंनी भाषा साहित्य एवं संस्कृति प्रचार समिति का विस्तार करते हुए संगठन के चारों ब्लॉकों पाटी, बाराकोट, लोहाघाट एवं चम्पावत में प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई। कार्यक्रम शहीद शिरोमणि चिलकोटी चिल्ड्रन पार्क, छतार में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. कीर्तिबल्लभ सक्टा द्वारा नवनियुक्त प्रतिनिधियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। चम्पावत से मुन्ना गिरि, लोहाघाट से तिलुरौतेली पुरस्कार प्राप्त सोनिया आर्या, बाराकोट से अनिल जोशी तथा पाटी से ललित सिंह पाटनी को समिति का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकमणि पंत ने की तथा डॉ. भुवन चंद्र जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिला संयोजक जनार्दन चिलकोटी ने कहा कि आने वाले समय में चम्पावत इकाई और अधिक प्रभावी तरीक़े से कार्य करने के लिए समर्थ होगी। उन्होंने नवनियुक्त प्रतिनिधियों से अपेक्षा जताई कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भाषा, साहित्य और संस्कृति के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

कार्यक्रम का संचालन कुमाऊनी भाषा, साहित्य और संस्कृति के लिए निरंतर समर्पित शिक्षक नवीन चंद्र पंत ने किया। इस अवसर पर छतार वार्ड की सभासद प्रेमा चिलकोटी, शिक्षाविद डॉ. कमलेश सक्टा, कवि एवं साहित्यकार भूपेन्द्र देव ‘ताऊ’, साहित्यकार हिमांशु जोशी, कवयित्री एवं साहित्यकार कमला वेदी, छतार विकास समिति के अध्यक्ष शंकर गिरी गोस्वामी, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी महेश जोशी, पूर्व महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र जीबी जोशी, महेश गिरी गोस्वामी, नरेश भट्ट, जानकी भट्ट, हेमा भट्ट, पूर्व सभासद शकुंतला गोस्वामी, तारा गोस्वामी, आशा जोशी, ममता भट्ट, गंगा गोस्वामी, पुष्पा भट्ट, स्मिता भट्ट, सविता जोशी, कमल जोशी, चिंतामणि गहतोड़ी, गोविंदी पंत आदि मौजूद रहे।

