चम्पावत : पीएम किसान सम्मान निधि के लिए 15 फरवरी तक लिंक करा लें आधार

चम्पावत। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सभी पात्र कृषकों का बैंक खाते से आधार लिंक होना अनिवार्य है। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने बताया कि जिन लाभार्थी का आधार बैंक खाते से लिंक नहीं हो पा रहा है या नहीं हुआ है वे अपने निकट पोस्ट ऑफिस में जाकर 15 फरवरी तक अपना आधार लिंक करा सकते है। ताकि लाभार्थियों को आगामी किस्तों का लाभ समय से प्राप्त हो सके।


