जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : अब 28 नहीं, 35.78 रुपये प्रति किलो की दर से खरीद जाएगा मडुवा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिले के मडुवा उत्पादकों के लिए अच्छी खबर है। शासन की ओर से मडुवा खरीद के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है। अब तक किसानों से 28 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदा जा रहे मडुवे की कीमत 35.78 रुपये प्रति किलो हो गई है। सीडीओ आरएस रावत ने बताया कि पीडीएस के माध्यम से राज्य के चार मैदानी जिलों में मडुवा की बिक्री की जानी है। वर्तमान में सहकारी समितियों के माध्यम से मडुवा जो पूर्व में 28 रुपये प्रति किलो किसानों से खरीदा जा रहा था, उसका मूल्य बढ़ाकर 35.78 रुपये प्रति किलो निर्धारित किया गया है। बताया कि पूर्व में समितियों की ओर से 15 दिसंबर तक ही मडुवा क्रय किया जा रहा था उसे अब जिले की पर्वतीय क्षेत्र की सभी 22 सहकारी समितियों में लगातार क्रय किया जाएगा। सीडीओ ने जिले के सभी किसानों से मडुवे को नजदीकी सहकारी समिति में लाने और बिक्री कर लाभ उठाने की अपील की है। यह मडुवा सहकारी समितियों के माध्यम से खरीदकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से भी रियायती दरों पर बेचा जाना है।

Ad