जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत के व्यक्ति ने घाट क्षेत्र में खाई में छलांग लगाकर आत्महत्या की

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। निकटवर्ती ग्राम निवासी एक व्यक्ति ने घाट क्षेत्र में खाई में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। मामला देर शाम का है। सूचना पर पहुंची फायर रेस्क्यू यूनिट ने रात में किसी तरह गहरी खाई से शव को बाहर निकाला।


जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को फायर स्टेशन लोहाघाट को सूचना प्राप्त हुई कि पिथौरागढ़ रोड लीसा डिपो के निकट एक व्यक्ति रोड से खाई में गिर गया है। जिस पर फायर स्टेशन लोहाघाट से एक फायर रेस्क्यू यूनिट मय साज-सज्जा के घटनास्थल को रवाना हुई। घटनास्थल पहुंचकर पता चला कि गिरीश राम पुत्र स्व. दीवानी राम उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी मल्ली चौकी पोस्ट फूंगर (चम्पावत) ने मेन रोड से लगभग 300 मीटर नीचे खाई में छलांग लगाई गई है। बताया जा रहा है कि गिरीश राम मानसिक रूप से अस्वस्थ था। वह किसी कार्य से पिथौरागढ़ गया था। रास्ते में लघुशंका के बहाने वाहन से उतरा और खाई में छलांग लगा दी।

रात में ही फायर रेस्क्यू यूनिट ने स्थानीय लोगों एवं थाना लोहाघाट पुलिस चीता मोबाइल ने आपदा लाईटों से काफी खोजबीन कर गिरीश राम को व्यक्ति को ढूंढा गया। व्यक्ति क्षतिग्रस्त अवस्था में पाकर फायर यूनिट द्वारा स्ट्रेचर की सहायता से स्थानीय लोगों तथा पुलिस को साथ लेकर रेस्क्यू कर उसे रोड तक लाकर 108 वाहन की सहायता से जिला चिकित्सालय लोहाघाट भेजा गया। सूचना मिलते ही एसओ लोहाघाट मनीष खत्री भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर राजस्व विभाग कर्मचारी भी मौजूद रहे। रेस्क्यू टीम में फायरमैन राजेश खर्कवाल, प्रमोद कुमार, कुंदन गिरी, लक्ष्मण सिंह सामंत आदि शामिल रहे।

Ad