चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : पिंजरे में कैद हुआ च्यूरानी का आदमखोर, क्षेत्र वासियों ने ली राहत की सांस

Ad
ख़बर शेयर करें -

जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी के नेतृत्व में युवाओं ने किया वन विभाग की टीम का सहयोग

लोहाघाट/चम्पावत। विकासखंड बाराकोट की च्यूरानी ग्राम पंचायत क्षेत्र में सक्रिय आदमखोर हो चुका गुलदार आखिरकार वन विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया है। जिससे क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। गुलदार को धर दबोचने में वन विभाग की टीम का जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी के नेतृत्व में युवाओं ने सहयोग किया। मालूम हो कि कुछ दिन पहले गुलदार ने धरगड़ा में देव सिंह अधिकारी (42) को मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद से वन विभाग गुलदार को पकड़ने का प्रयास कर रहा था।

Ad

जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग दो बजे बाराकोट के ऊध्यूनढूंगा–स्वीलाखेड़ा क्षेत्र के पास वन विभाग की टीम ने आदमखोर गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर सफलतापूर्वक पिंजरे में कैद कर लिया। टीम की इस सफलता से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में रोजाना गश्त जारी रहेगी। विभाग की ओर से बनाए गए संयोजक दल ने ग्रामीणों को सचेत रहने की अपील भी की है।
कार्रवाई के दौरान जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने विभाग की तत्परता और पेशेवर कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि वन विभाग की टीम ने कठिन परिस्थितियों में भी जनसुरक्षा को सर्वोपरि रखा। यह अभियान साहस और जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने ग्रामीणों की ओर से वन विभाग की पूरी टीम का आभार जताया।
इस अभियान में एसडीओ सुनील कुमार, डॉ. हिमांशु पांगती, रेंजर राजेश जोशी, फॉरेस्टर प्रकाश गिरि सहित वन विभाग का पूरा अमला सक्रिय रहा।क्षेत्र के युवाओं ने भी रातभर टीम का सहयोग कर सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया। इनमें सूरज बिष्ट, विजय नाथ, शुभम नाथ, सौरभ नाथ, हिमांशु नाथ, हिमांशु जोशी, रजत वर्मा और अमित सिंह अधिकारी, हिमांशु जोशी शामिल रहे।