चम्पावत : मंच पंपिंग योजना सुचारु, सोलर हैंडपंप से भी अब मिलेगा 24 घंटे शुद्ध पेयजल
चम्पावत। जनपद के सीमांत क्षेत्र तल्लादेश मू मंच मल पंपिंग पेयजल योजना, जो तकनीकी कारणों से अस्थायी रूप से बाधित हो गई थी, अब पुनः पूर्ण रूप से क्रियाशील कर दी गई है।

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता बिलाल यूनुस ने अवगत कराया कि मंच पेयजल योजना में आ रही तकनीकी समस्याओं का सफल समाधान कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि योजना अब पूर्णतः दुरुस्त हो चुकी है तथा कल से नियमित रूप से पंपिंग के माध्यम से पेयजल आपूर्ति प्रारंभ कर दी जाएगी। अधिशासी अभियंता ने यह भी बताया कि क्षेत्र में ग्रेवेटी आधारित जलापूर्ति पूर्व से ही सतत रूप से चालू है, जिससे ग्रामीणों को पेयजल की आवश्यकता आंशिक रूप से पूरी की जा रही थी। अब पंपिंग योजना के सुचारु होने से जलापूर्ति व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हो जाएगी। जल संकट की दीर्घकालिक रोकथाम एवं वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मंच में 12.5 लाख रुपये की लागत से एक आधुनिक सोलर हैंडपंप की स्थापना भी की जा चुकी है।
इस सोलर हैंडपंप की जल भंडारण क्षमता 5000 लीटर है तथा यह प्रणाली 24 घंटे शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। यह हैंडपंप विशेष रूप से सोलर एनर्जी से संचालित होने के कारण पर्यावरण अनुकूल और ऊर्जा दक्ष भी है। जिला प्रशासन एवं जल संस्थान द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जनसरोकार से जुड़ी पेयजल योजनाएं सुचारु रूप से संचालित रहें और किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।


