चम्पावत : मनीषा कालाकोटी चुनी गईं निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य, जानें कैसे बनी राह आसान…
चम्पावत। जिला पंचायत के चुनाव में एक महिला दावेदार निर्विरोध निर्वाचित हो गई हैं। भाजपा समर्थित उम्मीदवार मनीषा कालाकोटी ने ये कारनामा कर दिखाया है। बाराकोट ब्लॉक की रैघांव जिला पंचायत सीट से चार उम्मीदवार मैदान में थीं। जिनमें से आज गुरुवार को तीन ने नाम वापस ले लिया। इस तरह मनीषा की राह आसान हो गई। यह दूसरा मौका है जब चम्पावत जिले में कोई जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध चुना गया है। इससे पहले बिरगुल सीट पर 2007 में हुए उप चुनाव में मुकेश महराना निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।
बाराकोट ब्लॉक की रैघांव जिला पंचायत सीट से ललिता राज, पूजा प्रभा देवी ने गुरुवार को नाम वापसी के पहले दिन अपना नामांकन वापस ले लिया। इस तरह मनीषा कालाकोटी का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है।
जिला पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन अधिकारी विमल सूंठा द्वारा नाम निर्देश वापस अभ्यर्थियों की जारी सूची के मुताबिक ललिता राज, पूजा और प्रभा देवी ने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं। इसके अलावा कानीकोट सीट से विनोद कुमार और हयात सिंह ने नाम वापस लिया है। अलबत्ता अब इस सीट पर आशा अधिकारी और पंकज जोशी ही मैदान में हैं। राईकोर्ट जिला पंचायत सीट से कमला देवी, मटियानी सीट से दीपक टम्टा व पवन राम ने नाम वापस लिए हैं। कल 11 जुलाई को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है।



