जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत: छतकोट-चांदपुर सड़क का हुआ मिलान, कई गांवों के लोगों के लिए 60 किमी तक कम हुई टनकपुर की दूरी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। अमोड़ी क्षेत्र के ग्राम छतकोट से चांदपुर के लिए बनाई गई सड़क का मिलान हो गया है। इसके लिए 80 मीटर लंबा पुल तैयार किया गया है। पुल बनने से क्वैराला घाटी क्षेत्र की बड़ी आबादी को लाभ मिलना शुरू हो गया है। कार्यदायी संस्था नेशनल पावर कंस्ट्रक्शन कंपनी (एनपीसीसी) की ओर से क्वैराला नदी पर घुरचुम में पुल का कार्य पूरा होने के बाद यातायात शुरू हो गया है। अब इस क्षेत्र के लोगों को टनकपुर जाने के लिए 50 से 60 किमी तक अतिरिक्त सफर से राहत मिलेगी।

टनकपुर-चम्पावत एनएच पर चम्पावत जिला मुख्यालय से 29 किमी दूर से कटी अमोड़ी-छतकोट सड़क का चांदपुर सड़क से मिलान हो गया है। इससे पूर्व तक क्षेत्र के घुरचम, अमपकड़िया, पडंगा, बूढ़ाखेत, सिप्टी, मटेला, पाली सहित विभिन्न गांवों के लोगों को टनकपुर जाने के लिए 105 किमी का सफर तय करना पड़ता था। सड़क पर यातायात शुरू होने से अमोड़ी बाजार क्षेत्र में भी लोगों के लिए सफर आसान होगा।

एनएच बंद होने पर वैकल्पिक मार्ग के रूप में भी होगा प्रयोग
चम्पावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने पर छतकोट.चांदपुर सड़क का प्रयोग वैकल्पिक मार्ग के रूप में किया जा सकेगा। राजमार्ग पर यातायात बंद होने पर लोगों को अनावश्यक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मानसून के दौरान राजमार्ग विभिन्न स्थानों पर बाधित हो जाता है। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अमोड़ी-छतकोट-चांदपुर सड़क बनने से राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने की सूरत में इसका वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयोग किया जाएगा।

अमोड़ी-छतकोट सड़क को चांदपुर सड़क से मिलान करने के बाद यातायात शुरू कर दिया गया है। नदी पर 80 मीटर लंबा पुल बनाया गया है। सड़क के बचे अन्य कार्य भी तेजी के साथ किए जा रहे हैं। . अभिषेक यादव, सहायक अभियंता, एनपीसीसी, चम्पावत