चंपावतहादसा

चम्पावत : मंच-तामली रोड पर मैक्स जीप हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मंच-तामली रोड पर एक टैक्सी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल लाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार देर शाम चम्पावत से मंच-तामली रोड पर से होते हुए हरम-रमैला मोटर मार्ग पर ठूलाकोट नाम स्थान पर मैक्स वाहन यूके03टीए/0797 वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में चालक समेत चार लोग सवार थे। जिसमें से दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। घायलों को 108 वाहन से जिला अस्पताल लाया जा रहा है।

Ad

वाहन में चालक भवान सिंह, सतीश सिंह, कलावती देवी, मान सिंह सवार थे। जानकारी मिली है कि हादसे में मान सिंह पुत्र रघुवर सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी रमैला व कलावती देवी पत्नी हयात राम निवासी रमैला गंभीर रूप से घायल हुई हैं। वहीं स्थानीय राहुल सिंह महर ने बताया है कि 108 वाहन को शाम 7:30 पर फोन किया गया, लेकिन वहां 8:13 में पहुंचा। जबकि 108 वाहन मंच में ही खड़ा बताया जा रहा था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घायलों को जब मंच अस्पताल में इलाज के लिए ले गए उस समय मंच अस्पताल में एक भी डॉक्टर नहीं मिला। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी मंच पहुंच गई थीं।

Ad