चंपावतनवीनतम

चम्पावत : विधायक अधिकारी के पुत्र और पुत्र वधू जीते क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत की पाटी ब्लाक से लोहाघाट खुशाल सिंह अधिकारी के पुत्र शंकर सिंह अधिकारी ने चिल्नियां और पुत्रवधू गायत्री अधिकारी ने सिल्योड़ीगूठ से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर जीत दर्ज की है। चिल्नियां से शंकर सिंह अधिकारी को 432 और उनके प्रतिद्वंद्वी अर्जुन सिंह को 158 मत मिले। विधायक की पुत्र वधू गायत्री अधिकारी ने 218 मत प्राप्त कर पूर्व ब्लाॅक प्रमुख लक्ष्मण सिंह लमगड़िया के पुत्र उदित लमगड़िया को हराया।

Ad