चंपावतनवीनतम

चम्पावत : मतदाता शिक्षा एवं जागरुकता को रवाना की गई मोबाइल प्रदर्शन वैन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल सम्पादनार्थ मतदाता शिक्षा एवं जागरुकता को इवीएम और वीवीपैट के उपयोग के दृष्टिगत प्रशिक्षण, प्रदर्शन एवं जन-जागरुकता अभियान के अन्तर्गत जनपद के प्रत्येक ग्राम, कक्ष, मोहल्लों में नियत स्थलों पर इवीएम और वीवीपैट का भौतिक प्रदर्शन किये जाने के लिए जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा निर्वाचन कार्यालय से जनपद की दोनों विधानसभा की पांचों तहसील चम्पावत, पूर्णागिरी टनकपुर, लोहाघाट, पाटी तथा बराकोट हेतु 01-01 मोबाइल प्रदर्शन वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उक्त कार्यक्रम 11 दिसंबर से 19 जनवरी 2024 तक चलेगा।

जिलाधिकारी ने वैन के साथ गये स्टॉफ को निर्देश दिये कि उन्हें जो दायित्व सौंपे गये हैं, उन्हें भलि भांति पूरा कर लोगों को जागरूक करें। उन्होंने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/नोडल स्वीप को निर्देश दिये कि इसी तरह का कार्यक्रम जनपद के आईटीआई, डिग्री कालेज, नर्सिंग कालेज, इन्जीनियरिंग कालेज, पालिटैक्निक कालेजों आदि में कर ईवीएम और वीवीपैट का प्रदर्शन करने हेतु शीघ्र ही रोस्टर तैयार कर प्रदर्शन करें और लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि विशेष कर युवा, महिला वोटर को निर्वाचन हेतु जागरूक करें जिससे की वोटर टर्न आउट और बढ़ सके।
बताया कि प्रत्येक मोबाइल वैन में 02 सीयू, 02 बीयू, 02 वीवीपैट भेजी गयी। साथ ही वैन में 02 मास्टर ट्रैनर और 02 सुरक्षा कर्मी भेजे गये। वैन संबंधित तहसील में पहुचने के बाद 01-01 सीयू, बीयू ओर वीवीपैट तहसील में जमा करेगी। तहसील में जमा मशीनों का प्रदर्शन तहसीलों में कर लोगों को जानकारी दी जायेगी और 01 ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी मोबाइल वैन के साथ गये मास्टर ट्रैनरों द्वारा नियत स्थलों में जाकर लोगों को देंगे और जागरूक करेंगे। प्रत्येक वैन पर प्रचार-प्रसार हेतु फलैक्स/बैनर आदि लगाये गये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट बिष्ट, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह महरा, नोडन स्वीप जीवन कलोनी आदि मौजूद रहे।