जनपद चम्पावत

चम्पावत: कूड़ा व गंदगी करने पर पालिका प्रशासन ने दो पर लगाया तीन हजार का जुर्माना

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। नगरपालिका प्रशासन ने एक व्यक्ति पर भवन निर्माण सामग्री व कूड़ा नदी में डालने पर दो हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। पालिका के ईओ चंद्र शेखर शर्मा ने बताया है कि नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखे जाने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सड़क मार्गों में गंदगी करने एवं अनियंत्रित तरीके से भवन सामग्री डालने वालों के वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। अभियान के तहत अनियंत्रित तरीके से निर्माण सामग्री तथा कूड़ा नदी के किनारे डालने पर अर्थदंड की कार्यवाही करते हुए नगर के छतार निवासी कैलाश पांडे पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा 2000 रुपये का जुर्माना आरोपित किया गया। ईओ ने कहा है कि अपने घर का दूषित जल सड़क पर बहाना तथा पालिका उपविधि के अनुसार दंडनीय है। भैरवा वार्ड निवासी द्वारा इसका उल्लंघन करने व घर का गंदा पानी नाले में डालने पर भैरवा वार्ड निवासी प्रकाश पुनेठा पर 1000 रुपये का अर्थदंड आरोपित किया गया। ईओ नगर पालिका ने अवगत कराया कि इस प्रकार के अभियान लगातार जारी रहेंगे।