चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

चम्पावत : नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक लगा कर किया स्वागत

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला मुख्यालय के पीएमश्री अटल उत्कृष्ट शहीद राहुल सिंह रैंसवाल राजकीय इंटर काॅलेज में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण किया और उन्हें उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। बुधवार को मुख्य अतिथि ब्लाॅक प्रमुख रेखा देवी, पीटीए अध्यक्ष मोनिका बोहरा और मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीईओ ने स्कूल संचालन, शिक्षण व्यवस्था आदि को लेकर प्रधानाचार्य उमेद सिंह बिष्ट और शिक्षकों की सराहना की। इस मौके पर हरीश चंद्र कलौनी, जनार्दन चिलकोटी, कैप्टन हरीश नाथ, मोहन चंद्र जोशी, ललित गौतम आदि मौजूद रहे। वहीं जीजीआईसी में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी हरीश सिंह रौतेला ने किया। इस दौरान नव प्रवेशित छात्राओं का स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य भुवनेश्वरी फोनिया ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन छात्राओं की बेहतर शिक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है। यहां एसएमसी अध्यक्ष विमला देवी, पीटीए अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे, बीआरसी समन्वयक मोहन सेलिया, आशा टम्टा आदि मौजूद रहीं।

लोहाघाट। जीआईसी बापरू में प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार गड़कोटी की अध्यक्षता तथा पीटीए सचिव प्रकाश चंद्र उपाध्याय के संचालन में कक्षा 6 तथा 9 के नव प्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत में प्रवेशोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश लेने वाले 27 तथा कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले 42 छात्र-छात्राओं का गंधाक्षत करने के साथ ही पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इन सभी बच्चों को उपहार देने के साथ ही विशेष भोज भी करवाया गया। नव प्रवेशी बच्चों के स्वागत में भव्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रधानाचार्य गड़कोटी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम देने हेतु बधाई देने के साथ ही विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी और विद्यालय में अधिक से अधिक प्रवेश लेने हेतु प्रोत्साहित किया। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष आनंद सिंह बोहरा, पीटीए अध्यक्ष चंचल सिंह फर्त्याल, छत्रपाल पटेल, वंदना उप्रेती, पंचदेव पांडे, प्रकाश राम टम्टा, आर्येंद्र गंगवार, नरेंद्र राम टम्टा, कृष्ण चंद्र खर्कवाल, प्रकाश चन्द्र जोशी, कविता जोशी, रेखा बोहरा, कृष्ण चंद्र जोशी आदि उपस्थित रहे।