चम्पावत खबर: अस्पताल पहुंचने से पहले ही गई महिला की जान
चम्पावत। विकासखंड बाराकोट के लीदू चौमेल निवासी एक महिला की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई। उसे परिजन लीदू चौमेल से 20 किमी दूर लोहाघाट अस्पताल लाए थे। लोगों का कहना है कि अगर चौमेल अस्पताल में रात में मरीज देखने की सुविधा होती तो शायद महिला की जान बच सकती थी। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर नाराजगी जताई।
चौमेल क्षेत्र के लीदू गांव में शुक्रवार रात नवरात्र पूजा की जा रही थी। इसमें गांव के गणेश सिंह बिष्ट की पत्नी उमा देवी (33) भी शामिल थीं। इसी दौरान उमा की तबीयत अचानक खराब हो गई। परिजनों ने बताया कि चौमेल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रात में मरीज को देखने की सुविधा नहीं है। इस कारण भारी बारिश के बीच परिजन उन्हें करीब 20 किमी दूर उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में लाए।
वहां मौजूद चिकित्सा अधीक्षक डॉण् जुनैद कमर ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उमा की मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी मनीष खत्री ने बताया कि पंचनामाए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। बताया कि किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। अन्य परिजनों समेत गणेश के तीन बच्चे भी शोकाकुल हैं। फिलहाल मौत का कारण पता नहीं चल सका। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही हकीकत पता चल सकेगी।
