चम्पावत : एनएच पर स्वाला में आया भारी मलवा, चार घंटे से लगा है जाम, सैकड़ों वाहन फंसे, वीडियो व फोटो देखें…

चम्पावत। मंगलवार दोपहर से लगातार हो रही झमाझम बारिश के चलते टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग के डेंजर जोन स्वाला में सड़क पर भारी मलवा आ गया। जिससे भारी जाम लगा हुआ है। दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। जाम में फंसे लोगों में से कुछ ने बताया कि वे करीब एक बजे से फंसे हुए हैं। लगातार बारिश के चलते मलवा हटाने का कार्य प्रभावित हो रहा है। मलवा हटाने के लिए मशीनें लगी हुई हैं, लेकिन पहाड़ी से लगातार मलवा गिरने के चलते उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


