चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : जनपद स्तर मुख्यमंत्री घोषणा की एक भी योजना लंबित न रहे: जिलाधिकारी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत जिले के विकास को लेकर कई घोषणाएं की गई हैं। उन घोषणाओं को शत प्रतिशत पूर्ण किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग तथा वन विभाग की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ जनपद स्तर पर लंबित लोक निर्माण विभाग व वन विभाग की समीक्षा की गई तथा शत प्रतिशत घोषणाओं को पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अनावश्यक कोई भी घोषणा जनपद स्तर पर लंबित न रहे।
मुख्यमंत्री द्वारा जनपद हेतु लोक निर्माण विभाग में कुल 75 घोषणाएं तथा वन विभाग में कुल 04 घोषणाएं की गईं, जिनमें से लोग निर्माण विभाग की 54 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी है तथा 04 घोषणाएं जनपद स्तर पर कार्रवाई हेतु लंबित है तथा 07 घोषणाएं जनपद स्तर से कार्यवाही हेतु उच्च स्तर को प्रेषित की गई है।

वहीं वन विभाग की दो घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं तथा एक घोषणा बजट आवंटन हेतु शासन को प्रेरित की गई है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को उच्च प्राथमिकता में लेते हुए उनसे संबंधित विकास कार्यों को बेहतर गुणवत्ता और पारदर्शिता से संपादित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि इस संबंध में निर्माण व उसमें किसी तरह के परिवर्तन, योजना व कार्यों को अन्तर्विभागों के बीच स्थानान्तरित करने तथा भूमि स्थानांतरण के संबंध में अन्तर्विभागीय स्तर से जो भी मार्गदर्शन व समन्वय किया जाना हो उन सभी प्रक्रियाओं को तत्काल पूर्ण करें तथा इस संबंध में यदि शासन स्तर से कोई अनुमोदित व मार्गदर्शन लेना हो तत्काल लें। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से सर्वे व स्थलीय निरीक्षण 15 नवंबर तक पूर्ण कर इस संबंध में आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन स्तर पर 07 लम्बित घोषणाओं के लिए अनुस्मारक भेजने के निर्देश लोनिवि के अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग की तहसील चम्पावत में ग्रामीण क्षेत्रों में (अलग-अलग ग्रामों में) 10 किमी रोड बनाई जाएगी, टॉक खनदन करौली मोटर मार्ग का डामरीकरण किया जाएगा, चंपावत गोडी से किमतोली रोड का चौड़ीकरण व सुधारीकरण किया जाएगा, बनबसा केनाल गेट से देवीपुरा धनुषपुल तक सड़क को होटमिक्स किया जाएगा, बेलखेत में झूला पुल का निर्माण किया जाने आदि घोषणाओ की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा की जिला स्तर पर एक भी घोषणाएं लंबित न हो अधिकारी इसमें व्यक्तिगत रूप से ध्यान दें इन घोषणाओं का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करें। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी, एसडीओ फॉरेस्ट नेहा चौधरी, एई चम्पावत अनुपम राय, एई लोहाघाट हरीश बथयाल, प्रकाश नारियल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।