चंपावतनवीनतम

चम्पावत : स्वाला में मलवा आने से टनकपुर में फंस गए अफसर

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एनएच पर स्वांला के समीप स्थित बने डेंजर जोन में शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे मलबा आने से आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से आम लोगों को तो दुश्वारी हो ही रही है, साथ ही 70 से अधिक अफसर भी टनकपुर में फंस गए हैं। ये अधिकारी जिला मुख्यालय चम्पावत से आपदा की मुख्यमंत्री के द्वारा शनिवार शाम को ली गई समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के लिए गए थे। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग परा स्वांला में शाम करीब 5.30 बजे मलबा आने से मार्ग, बंद है। सड़क सुधारीकरण में लगी कंपनी के प्रतिनिधि पीडी जोशी ने बताया है कि एकाएक भारी मात्रा में मलबा आने से रोड बंद हो गई है। सड़क को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अंधेरा होने से काम में व्यवधान हो रहा है।