चम्पावत : 134 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
लोहाघाट/चम्पावत। पंचेश्वर पुलिस ने एक व्यक्ति को 03 पेटी (134 क्वार्टर) सीलबंद अवैध देशी मशालेदार शराब माल्टा मार्का के साथ गिरफ्तार किया है।
नशा मुक्त देवभूमि मिशन के अंतर्गत एसपी के निर्देश पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में रविवार को थाना कोतवाली पंचेश्वर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर भीम सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी ग्राम -कोट, थाना- कोतवाली पंचेश्वर उम्र 50 वर्ष लगभग से ग्राम कोट स्थित स्वयं के घर के आंगन में छुपा कर रखी कुल 03 पेटी (134 क्वार्टर) सीलबंद अवैध देशी मशालेदार शराब माल्टा मार्का बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध FIR न0 07/2024 अंतर्गत धारा 60(1) b संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पंचेश्वर हेमन्त सिंह कठैत, उ0नि0 पिंकी धामी (विवेचक), ASI हीरालाल वर्मा, HC संजय शर्मा, HC कांस्टेबल हरीश सिंह बिष्ट शामिल रहे।