जनपद चम्पावत

चम्पावत # पंचेश्वर व पाटी पुलिस ने नष्ट की 45 नाली भांग की खेती

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर पंचेश्वर व पाटी पुलिस ने 45 नाली भूमि पर उगी भांग की फसल नष्ट की। मंगलवार को पंचेश्वर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिण्डा तिवारी व टाकना में अवैध रूप से उगाई गई भांग की खेती को नष्ट कर दिया। इस दौरान राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद रही। प्रभारी निरीक्षक उमराव सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने क्षेत्रवासियों को भांग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे मे जागरूक करते हुए सभी को हिदायत की गयी है कि कोई भी व्यक्ति भांग की खेती करते हुये पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी। टीम में एसआई मंदाकिनी राणा, उपनिरीक्षक ललिता जोशी, एसआईवी हरीश राम, कांस्टेबल ईश्वरी दत्त, विक्रम सिंह, ललित रावल, राजेंद्र गिरी, पवन वर्मा, राजेश राणा, कैलाश चौसाली, दिगंबर प्रसाद खंडूरी, प्रीति पांडे, ममता अधिकारी, नीरज धौनी शामिल रहे।


इससे पहले पाटी पुलिस ने ग्राम दुबड़, बरुसखोला क्षेत्र में अवैध रूप से की गई भांग की खेती को नष्ट किया। थानाध्यक्ष पाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगभग 20 नाली भांग की खेती को नष्ट किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष हरीश प्रसाद, एनसीपी प्रताप सिंह, खीम राम, कांस्टेबल मानवेंद्र सिंह, प्रीति पांडेय, ममता अधिकारी, सोनू सिंह, विनोद यादव, सुभाष भट्ट, पंकज पंत, अशोक पुरी आदि शामिल रहे।

Ad