जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : 26 केन्द्रों में होगी पटवारी/लेखपाल परीक्षा, पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसपी देवेंद्र देवेन्द्र पींचा ने बताया कि रविवार 12 फरवरी को आयोजित होने वाली राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया ​कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन क्षेत्राधिकारी, तीन प्रभारी निरीक्षक, 24 उपनिरीक्षक, 13 अपर उपनिरीक्षक, 36 हेड कानि, 44 कांस्टेबल, 26 महिला कांस्टेबल, 52 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है।

Ad

परीक्षा के सम्बन्ध में पुलिस बल को निर्देश-
… पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए समस्त पुलिस बल को Google Meet के माध्यम से ब्रीफ करते हुए ड्यूटी में समय से पहुंचने व अभ्यर्थियों की डीएफएमडी व एचएचएमडी से चेकिंग फ्रिस्किंग करने तथा किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री पाए जाने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
… जनपद एलआईयू व एसओजी लगातार सक्रिय रहकर परीक्षा को प्रभावित करने वाले तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखेगी।
… सभी CO व SHO/so लगातार भ्रमणशील रहकर ड्यूटी में लगे पुलिस बल को गाइड करते रहेंगे।
… परीक्षा केन्द्रो के आस-पास भीड़भाड़ एकत्रित नहीं होने देंगे और परीक्षा के दौरान लागू धारा 144 द0प्र0सं0 का प्रभावी रुप से पालन करायेंगे।
… परीक्षार्थियों की मेटल डिटेक्टर से सघन चैकिंग करने के पश्चात ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश होगा।
… परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस और कोई इलेक्ट्रानिक गैजेट्स नही ले जाने देंगे।
… परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी से भी रखी जायेगी नजर

सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी रहेगी सतर्क दृष्टि अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही-
चम्पावत पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जायेगी। यदि कोई व्यक्ति परीक्षा के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार भ्रामक/झूठी खबर व अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक सूचना-
… परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा प्रारम्भ होने से 02 घण्टे पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य है।

Ad