चंपावतजनपद चम्पावतलोकसभा चुनाव 2024

चम्पावत : थपलियालखेड़ा में मतदान को लेकर लोगों में नहीं है उत्साह, 10 बजे तक पड़ा था केवल एक वोट

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। जनपद चम्पावत के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में नेपाल सीमा से लगे गांव थपलियालखेड़ा के लोगों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान को लेकर कोई उत्साह नहीं दिखाई दे रहा है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय थपलियालखेड़ा में सुबह 10 बजे तक केवल एक ग्रामीण ने अपने वोट का प्रयोग किया था। मतदान केंद्र पर दो ड्यूटी वाले वोट पड़े। इस तरह दस बजे तक केवल तीन मतदान केंद्र पर केवल तीन वोट पड़े थे। इस बूथ पर कुल 126 मतदाता हैं। जिनमें 70 पुरुष मतदाता व 56 महिला मतदाता शामिल हैं। चर्चा है कि ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को दूर न किए जाने को लेकर गुस्से में हैं। उन्होंने पहले ही चेतावनी दे रखी थी कि समस्याओं का हल न होने के विरोध में वे लोकसभा चुनाव से दूरी बनाए रखेंगे। अब देखना होगा कि शाम तक इस बूथ पर कितने वोट पड़ते हैं।