चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ के तहत बुजुर्ग चंचला देवी के द्वार पहुंचा आवास का लाभ

Ad
ख़बर शेयर करें -

जनसेवा शिविर में 430 से अधिक लोग हुए लाभान्वित, 557 से अधिक शिकायतो का निस्तारण

चम्पावत। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खर्ककार्की में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में बहुद्देशीय जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को उनके द्वार पर ही विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

Ad

शिविर के दौरान 75 वर्षीय चंचला देवी निवासी रमैला द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष आवास संबंधी शिकायत रखी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी अशोक अधिकारी को बुजुर्ग महिला को शीघ्र आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा कार्यक्रम स्थल पर ही आवास स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई। शिविर में ग्रामीणों द्वारा विभिन्न पत्रों के माध्यम से 557 से अधिक शिकायतें एवं मांगें प्रस्तुत की गईं, जिनमें से 450 से अधिक शिकायतों का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए शीघ्र आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

शिविर के दौरान श्रम विभाग से 33, चिकित्सा विभाग से 68, महिला एवं बाल विकास से 3, ऊर्जा विभाग से 3, सहकारिता से 13, पशुपालन से 59, समाज कल्याण से 5, डेयरी से 65, वन विभाग से 1, शिक्षा से 2, राजस्व से 2, बैंक एवं वित्तीय संस्थानों से 1, पंचायती राज से 3, कृषि विभाग से 14, आयुष से 62, होम्योपैथी से 56, मत्स्य विभाग से 12, पीएमजीएसवाई से 1, सेवायोजन से 23 तथा आपदा प्रबंधन विभाग से 4 लोगों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किया गया, साथ ही 16 लोगों के आधार कार्ड एवं समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पंजीकरण की प्रक्रिया भी पूर्ण की गई।

शिविर के दौरान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी मनीष कुमार द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। शिविर के उपरांत नदी महोत्सव के अंतर्गत कुमल्का नौला सहित पूरे ग्राम मार्ग में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्रामीणों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस दौरान दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडेय, ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह सामंत, जिला महामंत्री मुकेश कलखुडिया, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, ग्राम प्रधान खर्ककार्की मीना कार्की, गौरव पांडेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कार्मिक व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।