जनपद चम्पावत

चम्पावत # सड़क कटान के दौरान बोल्डर की चपेट में आने से पोकलैंड हेल्पर की मौत, बागेश्वर जिले का रहने वाला था मरने वाला

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/टनकपुर। जनपद के सीमांत क्षेत्र तल्लादेश के ग्राम सीम से लोडियालसेरा (खिरद्वारी) की ओर सड़क कटान के दौरान पहाड़ी से बोल्डर गिरने से पोकलैंड हेल्पर की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामे के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर भेज दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पोथ के ग्राम प्रधान सचिन बोहरा ने बताया कि कि इन दिनों टीजे रोड के कुछ दूरी पर विधायक निधि से सीम से लोडियालसेरा (खिरद्वारी) की ओर सड़क कटान का कार्य चल रहा है। प्रधान ने बताया कि रविवार सुबह संगड़ुना नामक स्थान पर सड़क कटान के दौरान ऊपर पहाड़ी से एक बोल्डर पोकलैंड के पास खड़े बागेश्वर निवासी 24 वर्षीय भाष्कर तिवारी पुत्र गोवर्धन तिवारी के ऊपर जा गिरा। इस हादसे में भाष्कर की मौके पर ही मौत हो गई। टीजे सड़क खराब होने के कारण देर शाम तक मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर नहीं पहुंचाया गया था। बताया जा रहा है कि भाष्कर वर्तमान में हल्द्वानी स्थित बरेली रोड के पुरानी आईटीआई के पास रहता था। खबर के अनुसार टनकपुर एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि सड़क कटान के दौरान एक पोकलैंड हेल्पर की मौत हुई है। बताया कि मृतक के बारे में फिलहाल पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं है। उधर, बताया जा रहा है कि पोकलैंड मशीन सीमांत क्षेत्र में कट रही एक बड़ी सड़क के ठेकेदार की थी। कहा जा रहा है कि ठेकेदार ने यह मशीन विधायक ​​निधि से कट रही सड़क के लिए किराए में दी थी। अब तक यह नहीं पता चला है कि सीमांत में कट रही सड़क के ठेकेदार ने अपनी मशीन किराए में किसे दी थी। विधायक निधि से कट रही सड़क को कौन काट रहा था। मामला सत्ताधारी दल से जुड़ा होने के चलते कोई सही बात बताने को तैयार नहीं है। अब इस मामले में का असली खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।

Ad
Ad