चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : पुलिस प्रशासन ने एनएच पर रात्रि में यातायात किया प्रतिबंधित

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। प्रतिकूल मौसम और अत्यधिक वर्षा होने तथा स्वाला डेंजर जोन के कारण आम जनमानस की जान माल की सुरक्षा के दृष्टिगत टनकपुर-चम्पावत तथा लोहाघाट-घाट एनएच को लेकर पुलिस प्रशासन ने यात्रा एडवाइजरी जारी की है।

टनकपुर-चम्पावत NH सायं- 07.00 बजे से प्रातः06.00 बजे तक पूर्णतः बंद रहेगा
चम्पावत-टनकपुर NH सायं- 07.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक पूर्णतः बंद रहेगा
लोहाघाट-घाट NH सायं 07.00 बजे से प्रातः06.00 बजे तक पूर्णतः बंद रहेगा
घाट-लोहाघाट NH सायं- 07.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक पूर्णतः बंद रहेगा

आमजन से अपील:—
✅ अनावश्यक यात्रा से बचें।
✅ अति आवश्यक स्थिति में ही यात्रा करें और प्रस्थान से पूर्व मार्ग की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
✅ वर्षा और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्क एवं सावधान रहें।

📞 आपातकालीन संपर्क नंबर ☎
🕹 पुलिस कंट्रोल रूम: 112,
9411112984, 05965,230276
🕹आपदा कंट्रोल रूम: 917895318895

Ad