जनपद चम्पावत

आपरेशन मर्यादा के तहत चम्पावत पुलिस ने फिर किया 63 लोगों का चालान

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। डीजीपी अशोक कुमार की ओर से लांच किए गए ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस का अभियान जारी है। अभियान के तहत जिले भर में 63 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा लोगों को मादक पदार्थों से होने वाले नुकसान और कोविड नियमों का पालन करने के लिए जागरुक किया जा रहा है। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जिले भर में आपरेशन मर्यादा अभियान चलाया जा रहा है। आपरेशन के तहत सार्वजनिक स्थानों, तीर्थ स्थलों, जंगलों और पर्यटन स्थानों में मादक पदार्थों का सेवन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए जिले भर की पुलिस सामाजिक स्थानों पर पेट्रोलिंग और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीमों ने बुधवार को तीर्थ स्थलों, पर्यटक व सामाजिक स्थलों पर पुलिस पट्रोलिंग/चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें सार्वजनिक स्थानो पर मादक पदार्थों का सेवन करने वाले, लोक शान्ति को प्रभावित करने वाले तथा कोविड नियमों का पालन नहीं करने वाले 63 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी। जिसमें सार्वजनिक स्थानों में लोक शान्ति को प्रभावित करने वाले 14 व्यक्तियो का पुलिस एक्ट के तहत तथा 49 व्यक्तियों का पर्यटक स्थलों व सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करने पर उत्तराखंड राज्य महामारी कोविड -19 विनियमावली 2021 के अनुसार चालानी कार्यवाही की गई।

Ad
Ad