क्राइमचंपावतनवीनतमबनबसा

चम्पावत पुलिस ने फिर किया नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार, बनबसा पुलिस व एसओजी ने 18 लाख की सिंथेटिक ड्रग

ख़बर शेयर करें -

बनबसा/चम्पावत। चम्पावत पुलिस का नशे के कारोबार पर प्रहार लगातार जारी है। बनबसा पुलिस व एसओजी ने अब एक और नशा तस्कर को 18 लाख MDMA (सिंथेटिक ड्रग) के साथ गिरफ्तार किया है। इससे पहले संयुक्त कार्यवाही में पुलिस ने करोड़ों की ड्रग बरामद की थी।

पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों पुलिस ने ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत महाराष्ट्र के पालघर निवासी और नेपालह मूल के 24 वर्षीय विशाल नरेन्द्र भण्डारी को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से 100.03 ग्राम MDMA बरामद की गई, जिसे वह अपने कब्जे में अवैध रूप से रखे हुए था। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि यह ड्रग्स उसे कुनाल कोहली, राहुल और रोशन नामक साथियों ने दी थी, जब मुंबई पुलिस और पिथौरागढ़ पुलिस की संयुक्त छापेमारी में वे पकड़े जाने से पहले फरार हो गए थे।


साथ ही यह भी खुलासा हुआ है कि विशाल ने अपनी आईडी से MDMA ड्रग्स बनाने का कच्चा माल ऑनलाइन मंगाया और पिथौरागढ़ में एक पोल्ट्री फार्म की आड़ में अवैध फैक्ट्री स्थापित करने में भी सहयोग किया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 100.03 ग्राम MDMA (Methylene-dioxy-metha-amphetamine) — सफेद दानेदार पदार्थ बरामद हुआ है, जिसका बाजार मूल्य लगभग 18 लाख रुपये बताया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना बनबसा में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, उससे जुड़े अन्य सहयोगियों और सिंडिकेट की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इस कार्रवाई में एसओ बनबसा सुरेन्द्र सिंह कोरंगा, एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण, हेकां गणेश सिंह, संजय शर्मा, कां जगदीश कन्याल, गिरीश भट्ट, चालक अनिल कुमार शामिल रहे।

Ad