चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमहादसा

चम्पावत : खाई में गिरे व्यक्ति को पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने बचाया, जानें क्या है पूरा मामला …

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत–टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में गत रात्रि खेतखोला के समीप एक व्यक्ति अचानक खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर उसे सकुशल बचा लिया। बताया जा रहा है कि वह नशे में था।

पुलिस के अनुसार दिनांक 24/10/24 को जनपद चम्पावत के चौकी चल्थी, कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत मध्य रात्रि मे सूचना प्राप्त हुई की नशे की हालत में एक व्यक्ति खेतखोला, चम्पावत –टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास पहाड़ी से खाई में गिर गया है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उ0नि0 निर्मल लटवाल, चौकी प्रभारी, चल्थी के नेतृत्व में पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्य करते हुए 02 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उक्त घायल व्यक्ति विपिन नगरकोटी पुत्र शंकर दत्त नगरकोटी, निवासी बिण, जनपद पिथौरागढ़ को गहरी खाई से निकालकर प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्साल चम्पावत भेजा गया। शुक्रवार को उसे शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
वहीं अपुष्ट सूत्रों के अनुसार यह कहा जा रहा है कि खाई में गिरा व्यक्ति किसी टैक्सी में सवार यात्री था और उसने टैक्सी को रुकवाया और खाई में कूद गया। उसने ऐसा क्यों किया न तो पुलिस ने बताया है और न ही किसी और से जानकारी हो पाई है। पुलिस ने भले ही कहा है कि वह नशे में था अभी तक पुलिस को ओर से यह भी नहीं बताया गया है कि घायल व्यक्ति का मेडिकल कराने के बाद नशे में होने की हालत की वजह से चालान किया गया है। अगर यात्री ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था तो पुलिस ने उसके खिलाफ आत्महत्या करने के प्रयास का मुकदमा दर्ज क्यों नहीं किया। ये सवाल उठ रहे हैं। अब देखना है कि पुलिस आगे क्या कार्यवाही करती है।