जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

चम्पावत : पुलिस व एसओजी की टीम ने 18 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर किए गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/टनकपुर। ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत पुलिस ने टनकपुर व एसओजी की टीम ने टनकपुर क्षेत्र से 185.15 ग्राम स्मैक व एक मोटर साइकिल सहित दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 18 लाख रुपये बताई जा रही है। स्मैक की यह मात्रा चालू वर्ष में सबसे बड़ी है।

एसपी अजय गणपति के निर्देश पर थाना टनकपुर, A.N.T.F व एसओजी की टीम ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत लगातार कार्यवाही कर रही है। बुधवार को टनकपुर में प्रभारी थानाध्यक्ष बच्ची सिंह बिष्ट तथा एसओजी प्रभारी मनीष खत्री के कुशल नेतृत्व में भारत-नेपाल मार्ग शारदा नहर शिल्ट इजैक्टर से 100 मीटर शारदा बैराज की तरफ रोखड़ बन्धा मार्ग पर कोतवाली टनकपुर एवं ANTF टीम की संयुक्त चैकिंग के दौरान बाइक संख्या UK06BC/ 5097 से 02 अभियुक्तगणों अमरजीत सिंह पुत्र सतपाल सिंह, निवासी- ग्राम रघुलिया, थाना खटीमा, जनपद उधम सिह नगर, उम्र 33 वर्ष तथा नानक सिंह पुत्र काला सिंह, निवासी उपरोक्त, उम्र 23 वर्ष को 185.15 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए बरामद होने पर दोनों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के खिलाफ थाना टनकपुर में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।

एसपी अजय गणपति ने बताया कि पुछताछ में स्मैक तस्करों ने बताया कि वे स्मैक नवाबगंज, फतेहगंज बरेली, उत्तर प्रदेश राज्य सें सस्ते दामों में खरीदकर पीलीभीत, न्यूरिया, मझौला, खटीमा, बनबसा, टनकपुर, लोहाघाट, चंपावत व नेपाल राष्ट्र में ऊंचे दामों में बेचते हैं। बरामद की गई स्मैक 185.15 ग्राम की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 18 लाख रुपये आंकी गई है। अभियुक्त नानक सिंह पर थाना खटीमा में 60/72 Ex.Act का एक अभियोग पंजीकृत है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में उ0नि0 सोनू सिंह प्रभारी एएनटीएफ, उ0 नि0 नवल किशोर चौकी प्रभारी मनिहारगोठ, हे0कानि0 मतलूब खान ANTF, हे0कानि0 गणेश सिंह ANTF, हे0कानि0 महेन्द्र डंगवाल ANTF, कानि0 उमेश राज ANTF, कानि0 सूरज कुमार ANTF, हे0कानि0 हरिश नाथ कोतवाली टनकपुर शामिल रहे।

Ad