चम्पावत ने पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

चम्पावत। कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी तीन युवाओं को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार दिनांक 02.12.24 को कोतवाली चम्पावत में एक महिला द्वारा सूचना दी गयी की उसकी नाबालिक पुत्री के साथ 03 युवकों द्वारा वर्ष 2022 – 2024 में बलात्कार किया। तहरीर के आधार पर कोतवाली चम्पावत में मुकदमा fir no 58/24 अन्तर्गत धारा 64/351(2)/351(3), 5 L/5N/6 व 3/4 पॉक्सो अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना महिला उप निरीक्षक राधिका भंडारी के सुपुर्द की गई थी।
विवेचना के क्रम में पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों से पूछताछ पर उनके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया है। पूछताछ के तीनों तीनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।
नाम पता अभियुक्तगण-
01- गोपाल सिंह बिष्ट पुत्र भुवन सिंह बिष्ट, ग्राम जूप, थाना कोतवाली चम्पावत, उम्र- 19 वर्ष,
02- गोविंद सिंह बिष्ट पुत्र स्व0 किशोर सिंह, थाना चम्पावत, उम्र 21 वर्ष तथा
03- नव प्रभात तड़ागी पुत्र सुरेंद्र सिंह, निवासी -चम्पावत उम्र 19 वर्ष
