चम्पावत पुलिस ने इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले मिंटू गैंग के तीन ठगों को किया गिरफ्तार, आरोपियों में एक युवती भी शामिल


चम्पावत/बनबसा। चम्पावत पुलिस ने इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले मिंटू गैंग के तीन अंतरराज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया है। तीनों को आगरा से धर दबोचा गया है।
माह फरवरी में बनबसा के ग्राम चंदनी की ज्योति चंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पति त्रिभुवन चंद्र ने इंडिगो एयरलाइन में नौकरी का एडवर्टाइजमेंट देख कर उसमें अपना बायोडाटा भेजा। जिसके बाद उन्हें तीन अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा फोन कर अपने आपको इंडिगो एयरलाइंस में अलग-अलग पदों में अधिकारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम उनसे 2.55 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पुलिस ने धारा 420 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मामले के खुलासे के लिए महिला उप निरीक्षक मंदाकिनी राणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया।
पुलिस टीम ने साइबर/सर्विलांस सैल के साथ मिल कर जरूरी डिटेल एकत्र की और ऑनलाइन डिटेल के माध्यम से साइबर ठग की पहचान की। इसके बाद एसआई मंदाकिनी राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम आगरा भेजी गयी। पुलिस टीम ने सुरागरसी-पतारसी व मोबाइल सर्विलांस की मदद से तीन साइबर ठगों को थाना मलपुरा, आगरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक तीनों साइबर ठग आगरा के स्थानीय मिंटू गैंग नाम से विख्यात गिरोह के सदस्य हैं। गैंग के सदस्यों द्वारा quikar ऐप में जाकर पैकेज खरीदा जाता हैं। उन पैकेजों में उन्हें बेरोजगार युवकों के रिज्यूम मिल जाते हैं। उन रिज्यूम के माध्यम से वे बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर फोन कर ऑनलाइन ठगी करते हैं। इनके खातों में लाखों रूपयों का लेनदेन होना पाया गया है। यह लोग अपने गैंग को आगरा तथा दिल्ली से संचालित करते हैं तथा छोटे छोटे गैंग बनाकर कई क्षेत्रों में फैलकर काम करते हैं। पूछताछ में इनके द्वारा कई अन्य राज्यों के बेरोजगार युवकों के साथ भी ऑनलाइन ठगी किए जाने की बात बताई गई है। जिसके संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए ठगों में नाइमा पुत्री जहीर खान, निवासी मुल्लाह की प्यायू, थाना मलपुरा, जिला आगरा, उत्तर प्रदेश, उम्र 21 वर्ष, हरेंद्र उर्फ मिंटू उर्फ रोहित पुत्र राजवीर सिंह, निवासी नगला शीतल, थाना हाईवे, जिला मथुरा, उत्तर प्रदेश, उम्र 25 वर्ष व कृष्णा उर्फ करन पुत्र अशोक कुमार, निवासी मकान नंबर 3/152, रूई की मंडी, थाना शाहगंज, जिला आगरा, उत्तर प्रदेश, उम्र 24 वर्ष शामिल हैं। उनके पास से मोबाइल -04, सिम कार्ड अलग-अलग कंपनी के -2, बैंक पासबुक-01, एटीएम -01 तथा कई बेरोजगार युवाओं के अलग-अलग डॉक्यूमेंट पाए गए हैं। पुलिस टीम में सीओ अविनाश वर्मा, अभिनव चौधरी, एसओ बनबसा लक्ष्मण सिंह, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, साइबर सैल प्रभारी सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, एसआई नवल किशोर, एसआई मंदाकिनी राणा, कांस्टेबल गिरीश भट्ट, पवन कुमार, बिहारी लाल, विनोद जोशी, ज्योति कन्याल, रेनू रानी शामिल रहे।

