चम्पावत: पुलिस ने ऑनलाईन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया

चम्पावत। पुलिस की ओर से ड्रग्स से बचाव को लेकर आयोजित की गई ऑनलाईन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।


एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर चम्पावत में 12 जून से 26 जून तक अभियान चलाकर लोगों को ड्रग्स से बचाव को लेकर जागरूक किया गया। इसी के तहत पुलिस ने स्कूली छात्र-छात्राओं को ड्रग्स से बचाव व जागरूक करने को लेकर ऑनलाइन पेन्टिग व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें दिनाक 19 जून से 24 जून तक ड्रग्स से बचाव सम्बन्धी पेंटिग व निबन्ध पोस्टर मांगे गये। प्रतियोगिता में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया गया। शुक्रवार को प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान एसपी देवेंद्र पींचा ने बच्चों को सदैव नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया।
ड्राईग प्रतियोगिता विजेता
- सृष्टि ह्यांकी, कक्षा 10, जवाहर नवोदय विद्यालय चम्पावत, प्रथम स्थान।
- रेशमा, कक्षा 09, राजीव नवोदय विद्यालय लोहाघाट, द्वितीय स्थान।
- अंशु महर, कक्षा 08, मल्लिकार्जुन स्कूल चम्पावत, तृतीय स्थान।
- समर्थ पुरी, कक्षा 01, डीएवी लोहाघाट, तृतीय स्थान।
- होमगार्ड अक्षय विश्वकर्मा को उत्कृष्ट पेंटिग बनाये पर पुरस्कृत किया गया।
निबन्ध प्रतियोगिता में मैत्री कार्की, कक्षा 04, डीएवी लोहाघाट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
