चम्पावत: पुलिस कर्मियों ने ली निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ
चम्पावत। 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर चम्पावत पुलिस द्वारा निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ ली गई। 25 जनवरी गुरुवार को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम‘ ष्छवजीपदह स्पाम टवजपदहए प् टवजम थ्वत ैनतमष् की थीम पर एसपी अजय कुम्भार गणपति द्वारा पुलिस लाईन चम्पावत में पुलिस लाईन व यातायात पुलिस व सभी थाना/शाखाओं से परेड हेतु आये पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभनों से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय चम्पावत में जितेन्द्र सिंह गर्ब्याल, प्रभारी निरीक्षक डीसीआरबी द्वारा पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं, दूरसंचार, स्थानीय अभिसूचना ईकाई के अधिकारीयों/कर्मचारीगणों को तथा जनपद के सभी थाना/ अग्निशमन कार्यालयों में कार्यालय प्रभारियों द्वारा अपने.अपने अधीनस्थ नियुक्त पुलिस बल को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी गयी।