चम्पावत पुलिस ने 16 पेटी देशी शराब बरामद की, पाटी पुलिस ने 96 देशी पव्वों के साथ एक को गिरफ्तार किया
चम्पावत। कोतवाली पुलिस ने बिरगुल क्षेत्र की एक दुकान में छापा मार कर अवैध रूप से रखी गई 16 पेटी देशी शराब बरामद की। दुकानदार पुलिस के आने पर मौके पर फरार हो गया। वहीं पाटी पुलिस ने एक व्यक्ति को 96 देशी पव्वों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को कोतवाली पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि राजेंद्र सिंह पुत्र बहादुर सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी ग्राम चौड़ाखाली बिरगुल अपनी दुकान और घर पर अवैध शराब का भंडार किए हुए है। पुलिस ने उप जिला मजिस्ट्रेट से तलाशी वारंट प्राप्त कर राजेंद्र सिंह की दुकान व घर पर दबिश देकर छापामारी की गई तो राजेंद्र सिंह अपनी दुकान से भाग निकला। पुलिस टीम ने उसकी दुकान व घर से 16 पेटी अवैध देसी शराब पिकनिक मार्का बरामद की। पुलिस ने फरार अभियुक्त राजेंद्र सिंह के खिलाफ कोतवाली में धारा 60(1) (b) आबकारी अधिनियम 1910 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में निरीक्षक योगेश चंद्र उपाध्याय, उप निरीक्षक निर्मल अटवाल, उप निरीक्षक ललित पांडेय, हेड कांस्टेबल कुंडल राम, कांस्टेबल किशोर सिंह, कांस्टेबल संदीप पुंडीर, कांस्टेबल महेश मेहता, एसओजी, कांस्टेबल अशोक वर्मा एसओजी शामिल रहे।
उधर पाटी पुलिस ने भिगंराडा रोड खरही से इन्द्र सिह पुत्र स्व. दान सिंह अधिकारी उम्र 45 वर्ष निवासी चौड़ाख्याली को 96 पब्वे अवैध देशी शराब पिकनिक के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ धारा 60(1 )A आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट, हे0कानि0 मुन्ना सिंह, हे0 कानि0 169 जीवन गर्ब्याल शामिल रहे।