चम्पावत पुलिस ने गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया
चम्पावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशन में जनपद में गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चम्पावत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के शामली जनपद से एक गुमशुदा महिला को सुरक्षित बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार गत 22 जून को कोतवाली चमपावत में एफआईआर संख्या 31/25 धारा 140(3) बनाम अज्ञात के तहत एक महिला की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। घटना के बाद से पुलिस लगातार महिला की तलाश में जुटी थी। पुलिस के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप दिनांक 05 दिसंबर को महिला को शामली से सकुशल बरामद किया गया। बरामदगी के उपरांत महिला को 06 दिसंबर को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां उसके बयान धारा 183 BNSS के अंतर्गत दर्ज किए गए। न्यायालयीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस ने महिला को विधिवत परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए गुमशुदा व्यक्तियों की शीघ्र बरामदगी के लिए ऐसे प्रयास निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

